जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट में 515 स्कूल्स में 13 बिंदुओं पर कार्य हो चुके हैं। वहीं 278 स्कूल्स में 12 बिंदुओं पर तथा 18 विद्यालयों में 11 पैरामीटर के नीचे कार्य हुए हैं। इसे देखते हुए सभी ब्लॉक के एबीएसए का सेलरी फिलहाल अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। सभी एबीएसए को नए सेशन से पहले सभी स्कूल्स में 14 पैरामीटर पर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। 14 पैरामीटर पर कार्य होने के बाद ही एबीएसए का वेतन जारी किया जाएगा।

ये हैं 14 पैरामीटर

-हैंडपंपों की मरम्मत

-बालक के लिए टॉयलेट

-बालिकाओं के लिए टॉयलेट

-बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग मूत्रालय व पानी की व्यवस्था

-टॉयलेट में टाइल्स

-हैंडवाश यूनिट का निर्माण

-रसोईघर का जीर्णोद्धार

-विद्यालयों में टाइल्स

-विद्युतीकरण का कार्य

-विद्युत संयोजन का कार्य

-ब्लैक बोर्ड

-विद्यालय की रंगाई-पुताई

-सबमíसबल पंप

-दिव्यांग टॉयलेट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने