18 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन
सड़क सुरक्षा माह के आयोजन में पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, सूचना विभाग तथा समस्त निर्माण एजेंसियों की होगी प्रभावी भूमिका
लखनऊ: दिनांक: 16 जनवरी, 2021
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से आगामी 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जायेगा। इसमें परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग तथा समस्त निर्माण एजेंसियों की प्रभावी भूमिका होगी।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर समस्त जनपदों में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण होगा। वाॅकाथन एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का उद्बोधन होगा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव संबंधी पोस्टर, स्टीकर, हैंडबिल एवं पम्पलेट का जन-मानस में वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know