मिर्जापुर। महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान की शुरूआत करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता ने शनिवार अपराहन कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। सीएमओ ने बताया कि जिले में पल्स पोलियों महाअभियान की शुरूआत 31 जनवरी से आठ फरवरी तक चलाया जाएगा। रविवार को जिले के सभी केन्द्रों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग स्तर से स्वास्थ्य कर्मियों की रविवार अवकाश निरस्त कर दिया गया है। पल्स पोलियों की दवा सभी केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पहले ही पहुंचाई जा चुकी है। रविवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पल्स पोलियों की खुराक सभी केन्द्रों पर पिलाया जाएगा। उसके बाद विभाग में कार्यरत आशा डोर-टू-डोर जाकर पल्स पोलियों खुराक पिलाने का कार्य करेगी। इस अभियान में शुन्य से पांच वर्ष तक के करीब साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 1862 बूथ के लिए 116 टीम तैनात की गई है, इसके अलावा 732 घर-घर खुराक पिलाने की टीम व 47 मोबाइल टीम का गठन विभाग ने किया है
1862 बूथ पर साढ़े तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिया की खुराक
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know