मिर्जापुर। आयुष चिकित्सा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले में 17 चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिनकी जिले के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में तैनाती की गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। साथ ही योग वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया।
जिले के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्यसभा सांसद रामसकल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ अविनाश सिंह, ने नवनियुक्त 17 चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व युनानी अधिकारी डॉ. श्रीकांत रजक ने बताया कि 14 नवनियुक्त चिकित्साधिकारी कार्यभार ग्रहण किए थे। चुनार व पचेवरा में योग व वेलनेस सेंटर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बताया कि ग्रामीण इलाकों के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्साधिकारियों की कमी थी। 17 नए चिकित्साधिकारी मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार आयुर्वेदिक और युनानी चिकित्सा के लिए कार्य कर रही है। इसके उत्थान के लिए दवाएं भी भेजी गई है। आयुर्वेद दवाएं लोगों के उपचार में कारगर साबित हो रही है। चुनार और पचेवरा के योग वेलनेस सेंटर पर एक-एक प्रशिक्षक और एक-एक सहायकों की नियुक्ति हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने