*17 रोडवेज बसों के सरेंडर होने से बढ़ी चालकों- परिचालकों की मुश्किलें ं*


गोंडा। कोरोना संकट के दौरान जिले में 17 रोडवेज बसों के सरेंडर हो जाने से चालकों व परिचालकों के रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। रोडवेज में नियमित चालकों व परिचालकों को तो रोटेेशन के हिसाब से बसें मिलती हैं। मगर बसों की कमी के कारण संविदा चालकों व संविदा परिचालकों के लिए रोजगार की समस्या हो गई है।
संविदा कर्मियों को रोटेशन में मिलने वाली बसों का संचालन करने पर किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाता है। बसों की कमी ने संविदा कर्मियों की परेशानी बढ़ा दी है। कई चालक परिचालक तो ऐसे हैं। जिन्हें महीनो से बसों का संचालन नहीं मिला है। जिससे परिवार चलाने में भी दिक्कतें शुरू हो गई है।

गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने