NCR News:स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पहले दिन करीब तीन लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। दस दिन के अंदर यह संख्या पांच लाख से सात लाख तक पहुंच सकती है। पहले दिन हर सेंटर पर 100-100 लोगों को ही वैक्सीनेशन देने की व्यवस्था की जा रही है। 10 दिन बाद बड़े सेंटर पर दो वैक्सीनेटर की व्यवस्था की जाएगी।विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन देशभर में करीब तीन लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीन हजार टीकाकरण केंद्र तैयार करने का निर्णय लिया गया है। 16 जनवरी काे अभियान शुरू हाे रहा है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लगवाने वालाें से बात भी कर सकते हैं।देशभर में फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या करीब 2 करोड़ है। इन्हें भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know