*पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट, भाजपा नेत्री अमिता बागरी द्वारा 16 टीमों का कराया जा रहा मैच*
*महेबा ने गुनौर को 6 बिकटो से हराया*
गुनौर हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में दूसरे दिन खेला गया महेवा वर्सेस गुनौर के बीच मैच पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का कल हुआ था भव्य शुभारंभ किया गया। आज के मुख्य अतिथि रहि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशा गुप्ता, चंद्रप्रभा तिवारी, आशा साहू एवं आरती पाठक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता संघ के तहसील अध्यक्ष पंडित परसोत्तम तिवारी रहे अध्यक्ष , भाजपा नेत्री अमिता बागरी महिला मोर्चा जिला मंत्री के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर टॉस किया गया जिसमे गुनौर एकादश ने टॉस जीता तत्पश्चात टूर्नामेंट को शुरू करवाया खेले गए रोमांचक मैच में गुनौर ने निर्धरित 16 ऑवरों में 152 रन बनकर आलआउट हो गई, जवाबी पारी खेलने उतरी महेबा टीम के खिलाड़ी ने 153 रन बना कर मैच जीता वहीं मैन ऑफ द मैच लकी परिहार को पंडित पुरुषोत्तम तिवारी एव अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला के द्वारा दिया गया वही चल रहे मैच में दर्शकों की भीड़ जमी रहि वहीं भाजपा नेत्री अमिता बागरी मे कहा जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे बस निखारने की जरुरत है। युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेल में ध्यान दें। खेल में भी करियर बनाया जा सकता है। खेल कूद से मानसिक-शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें, हारने वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा। गुनौर का यह मैदान ऐतिहासिक है। मौके पर खेल आयोजक अमिता बागरी,सनी राजा विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस गुनौर, अवधेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी गुनौर, सोनू पाठक, राजेंद्र चौबे, सुगंध पाठक, आशु राजा, अजय राजा, रितेश जैन, सतीश मिश्रा, कौशल दुबे, अजय राजा, सिक्की राजा, जीतेन्द्र रजक, अटल महाराज, बृजेश तिवारी, धर्मेंद्र अवधिया, चक्रेश जैन, किशोर त्रिपाठी, गौरी राजा, ठाकुर प्रसाद कटेहा, रज्जू लोधी, मौजूद थे।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know