NCR News:ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में ऑफिस बंद कर बेटियों के साथ घर जा रहे मनी ट्रांसफर का काम करने वाले युवक से आठ दिसंबर को 1.60 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बदमाशों ने युवक के मासूम बेटी के गले पर चाकू रखकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के 82 हजार रुपये, चेकबुक, पासबुक, बैग, तमंचा आदि बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सुत्याना निवासी दीपक नागर, छतरपुर मध्यप्रदेश के आलोक, गोरखपुर के सुनील शुक्ला, हापुड़ के शुभम के रूप में हुई है। आरोपी सुत्याना में ही किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुनील ने बच्ची पर चाकू रखा था। वहीं, दीपक पर चार केस पहले से दर्ज हैं।पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया। सर्विलांस व कॉल डिटेल से अहम सुराग मिले। पता चला कि अमर के पड़ोसी सुत्याना निवासी दीपक नागर ने रेकी की थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know