*हाथ पीले कराने वाली 160 बेटियों को मिलेगी मदद*
बलरामपुर। हाथ पीले कराने वाली पिछड़ी जाति की 160 बेटियों की सरकार मदद करेगी। शादी करने वाली बेटियों को सरकार की तरफ से 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे।
शादी योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में आवेदन करना होगा। सरकार ने विभाग को 32 लाख रुपये शादी योजना के लिए आवंटित किए हैं।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार ने गत दिवस बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में पिछड़ी जाति के जिन लोगों ने अपनी बेटियों की शादी की अथवा करने वाले हैं उन्हें सरकार मदद दे रही है।
इसके लिए सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को 32 लाख रुपये मुहैया करा दिया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से संचालित शादी अनुदान योजना के तहत आवेदक की आय गरीबी सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए।
शहरी क्षेत्र में प्रति वर्ष 56460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के 46080 रुपये से अधिक आय न हो। ऐसे परिवार की बेटियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान दिया जाएगा।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know