मथुरा || कोसीकलां बृज प्रभात सेवा संस्थान के सभी सदस्य संरक्षक मंडल पदाधिकारी दानदाताओं सहयोगी संस्थाओं एवं आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि ब्रिज प्रभात सेवा संस्थान द्वारा प्रस्तावित 101 कन्याओं का आदर्श हिंदू सर्व सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह समारोह 16 फरवरी 2021 को कोकिलावन धाम में प्रस्तावित है l अध्यक्ष योगेश धानौतिया ने बताया कि भाग लेने वाले वर वधू के फार्मो को 15 जनवरी 2021 तक स्वीकार किया जाएगा
सभी सदस्यों से निवेदन है कि फार्म ले जाने वाले प्रार्थी को फोन से सूचित करा दें की फार्म 15 जनवरी 2021 शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से आर्य समाज धर्मशाला आर्य नगर कोसीकला में स्वीकार किए जाएंगे सभी वर-वधू अपने संपूर्ण दस्तावेजों एवं माता-पिता या अभिभावको को लेकर आर्य समाज धर्मशाला में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है
यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष पंकज भार्गव एवं उप मंत्री मनीष जैन ने दी।
राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know