मिर्जापुर। कोविड टीकाकरण की जल्द ही पूरे देश में शुरू होने जा रहा है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री पूरे देश में एक साथ पांच हजार बूथों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ पर जिले के 12 बूथों को चुना गया है। उस दिन इन बूथों पर 100 लोगों का टीकाकरण होगा। इसके बाद जिले के 39 बूथों पर प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा। उम्मीद है 16 को टीकाकरण को देखते हुए 14 तक वैक्सीन आ जाएगी। जिसे सुरक्षित ब्लाक स्तर पर बने कोल्ड चेन स्टोर में पहुंचेगा। यह बातें सीएमओ डा. प्रभु दयाल गुप्ता ने मंगलवार को बाजीराव कटरा स्थित एक होटल में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान कही। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोविड के नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार ने कहाकि दो बार पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) कर हर कमी को दूर किया जा चुका है। पहले चरण में जिले के 10025 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है। टीकाकरण के लगभग 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी। इसलिए बार-बार कहा जा रहा है कि- ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ यानि अभी मास्क लगाना और एक दूसरे से दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा। साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धुलने से कोरोना से बचाव तो होगा, अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जरूरी सावधानी बरतने के बारे में जागरूक करने में मीडिया की भूमिका को अहम बताया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में पुलिस कर्मी व होमगार्ड, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि पूरे कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह ही मीडिया कर्मियों ने भी समाज को जागरूक करने का जो कार्य किया है। सीफॉर संस्था की नेशनल लीड रंजना द्विवेदी ने कोविड के दौरान मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गयीं सकारात्मक ख़बरों की भरपूर सराहना किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने