नोएडा :
जिले में लगातार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। सोमवार को जून के बाद पहली बार सबसे कम 15 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 42 ने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। जिले में संक्रमित हुए 18 वर्ष की आयु के 1,795 बच्चों में एक की भी मौत नहीं हुई और इनमें संक्रमण की दर मात्र 3.25 फीसद रही। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25,032 हो गया है। इनमें 337 सक्रिय हैं, सक्रिय संक्रमितों के मामले में जिला प्रदेश में आठवें स्थान पर है।
जिले में 31 दिसंबर तक 18 वर्ष की आयु तक के 55,086 बच्चों की स्क्रीनिग हुई। इनमें 0 से छह वर्ष के 13,322 व 6 से 11 वर्ष की आयु के 13,160 और 11 से 18 वर्ष की आयु के 28,604 बच्चे शामिल रहे। इनमें मात्र 1,795 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शेष 23,237 की आयु 18 वर्ष से अधिक है। इनमें 27 वर्ष के युवक से लेकर 90 वर्ष तक की आयु के 90 लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में 88 की मौत का कारण कोरोना के साथ किडनी, कैंसर, डायबिटीज, रक्तचाप, हृदय रोग आदि हैं, जबकि आठ की सिर्फ कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। अबतक 24,605 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98 फीसद दिल्ली-एनसीआर व प्रदेश के अन्य जिलों से ज्यादा है और मृत्युदर 0.3 फीसद सबसे कम है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है, हर दिन 3000 लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। अबतक छह लाख से अधिक संदिग्धों की एंटीजन व आरटी-पीसीआर जांच हो चुकी है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में आधा रहा संक्रमण
नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कोरोना का संक्रमण आधा रहा। नवंबर में 4,781 नए संक्रमित मिले थे, वहीं दिसंबर में 2,242 संक्रमित मिले हैं। मृत्युदर भी दोगुना रफ्तार से कम हुई है। रिकवरी रेट में पांच फीसद इजाफा हुआ है। कोरोना काल में संक्रमित व मृतकों की माहवार स्थिति
माह संक्रमित मौत
मार्च 38 00
अप्रैल 100 00
मई 315 07
जून 1851 15
जुलाई 2899 20
अगस्त 2757 03
सितंबर 5097 08
अक्टूबर 4,781 15
नवंबर 4,853 15
दिसंबर 2,242 07
जनवरी 93 00
कुल 25,032 90
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know