जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बृहस्पतिवार को हरहुआ, काशी विद्यापीठ व चोलापुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे मेरा घर मेरा विद्यालय में बच्चों की संख्या बहुत कम थी। वहीं शासन की ओर से शुरू किए गए दीक्षा व रीड अलांग एप लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम डाउनलोड किया गया था।
बीएसए ने सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों पर को फटकार लगते हुए जल्द ही स्थिति को ठीक करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर के निरीक्षण के दौरान सामने आया की विद्यालय की सहायक अध्यापक 15 माह से विद्यालय में अनुपस्थित है। प्रथम दृष्टया शिक्षिका को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
बीएसए ने सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों पर को फटकार लगते हुए जल्द ही स्थिति को ठीक करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर के निरीक्षण के दौरान सामने आया की विद्यालय की सहायक अध्यापक 15 माह से विद्यालय में अनुपस्थित है। प्रथम दृष्टया शिक्षिका को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know