कोरोना वायरस टीकाकरण की कड़ी में आज शुक्रवार को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए सुबह दस बजे से शाम पांंच बजे तक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्राें पर लगाने की तैयारी सुबह से ही विभाग के स्‍तर पर चलती रही। शाम पांच बजे तक आयोजित दो सत्रों में कुल 3017 लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे। समय से पहले ही कई केंद्रों पर वैक्‍सीन रवाना कर दी गई। 

वहींं महिला अस्पताल में मैट्रन पुष्पा देवी व वैक्सिनेटर रानी कुंवर श्रीवास्तव, जिला अस्पताल में सीएमएस डा. वी शुक्ला, एसएलटी रमेश चंद्र, स्वीपर अप्सरी बेगम, सीएचसी हाथी पर एएनएम श्रृंखला चौहान पीएम संंग वर्चुअल संवाद में शामिल रहे।शुक्रवार को सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी पिंडरा (गंगापुर मंगरी), अर्बन सीएचसी शिवपुर, सीएचसी मिसिरपुर, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी हाथी बाजार, जिला महिला चिकित्सालय-कबीरचौरा, जिला चिकित्सालय-पांडेयपुर, आइएमएस-बीएचयू व ट्रामा सेंटर, बरेका रेलवे हास्पिटल, हेरिटेज मेडिकल कालेज, एलबीएस हास्पिटल रामनगर में टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं दोपहर एक बजे के बाद सीएचसी हाथी बाजार, जिला महिला चिकित्सालय- कबीरचौरा, जिला चिकित्सालय-पांडेयपुर में कोरोना वायरस का टीका लगाने और लगवाने वालों से पीएम नरेंद्र मोदी बातचीत करेंगे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने