इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ में मकर संक्रांति स्नान पर्व के कारण 15 जनवरी को अदालतें नहीं बैठेंगी बैठेगी। इसके बदले में 17 अप्रैल को न्यायिक कार्य होगा।
मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने यह निर्णय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आग्रह पर लिया है। हाईकोर्ट बार के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के कारण प्रयागराज में माघ मेला स्नानार्थियों की भीड़ रहेगी। इससे वकीलों व लोगों को परेशानी होगी इसलिए उस दिन अवकाश घोषित किया जाए। मुख्य न्यायाधीश ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। उसके बाद महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने 15 जनवरी को प्रधान पीठ में अदालतें न बैठने की अधिसूचना जारी कर दी। गौरतलब है कि हाईकोर्ट में 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी है।15 जनवरी को भी अदालतें नहीं बैठेंगी। ऐसे में प्रधान पीठ में अब 14 से 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know