नए कृषि कानूनों के विरोध में रविवार की दोपहर वाराणसी के गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय जा रहे किसानों को पुलिस ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप रोक दिया। पुलिस का कहना था कि सिर्फ पांच किसानों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं किसान अड़े थे कि वह जुलूस की शक्ल में ही संसदीय कार्यालय तक जाएंगे। घंटों हुज्जत के बाद भी बात नहीं बनी तो 150 किसानों को गिरफ्तार कर तीन बसों में पुलिस लाइन भेजा गया। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक लंका से भगवानपुर होते हुए डाफी मार्ग और सामने घाट मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
वहीं किसान अड़े थे कि वह जुलूस की शक्ल में ही संसदीय कार्यालय तक जाएंगे। घंटों हुज्जत के बाद भी बात नहीं बनी तो 150 किसानों को गिरफ्तार कर तीन बसों में पुलिस लाइन भेजा गया। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक लंका से भगवानपुर होते हुए डाफी मार्ग और सामने घाट मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know