मथुरा कोसीकला`सोमवार को कस्बा कोसीकला में राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता जगदीश सुपानिया के आवास पर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें छाता विधानसभा के पूर्व विधायक तेजपाल ठाकुर, जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनिया, सहित दर्जनों कार्यकर्ता  मौजूद रहे। प्रेसवार्ता के आयोजन के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार किसानों के साथ तारीख पर तारीख रखकर धोखा करने का काम कर रही है। अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों को एक महीने से ज्यादा हो गया  धरना प्रदर्शन करते करते हो गया है। लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बन किसानों को परेशान कर रही है। जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी 14 जनवरी को कोसीकला की कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर किसानों के समर्थन में  हजारो की सख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे आंदोलन करने के लिए मीटिंग करेंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। और कोटवन के हरियाणा यूपी के बॉर्डर को पार दिल्ली में आंदोलन के लिए बैठे हजारो किसानों के सहयोग के लिए दिल्ली कूच करेंगे। इस प्रेसवार्ता के माध्यम से राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने कृषि उत्पादन मंडी में होने वाली मीटिंग में भाग लेने के छाता क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद मथुरा के सभी किसानों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है। जिसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष राम रस पाल पौनिया एवं वरिष्ठ नेता जगदीश सुपानिया ने जानकारी दी। 




 राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने