खाद बीज की दुकान दिलाने के नाम से 13 लाख की ठगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज।
औरैया // दिबियापुर में खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की दुकान देने के बहाने एक निजी खाद बीज कंपनी के कर्मियों ने 13 लाख रुपये की ठगी की ठगी की पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत की उनके आदेश पर लखनऊ स्थित कंपनी व कर्मियों के खिलाफ दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 9 फरवरी 2020 को उनके घर पर सुमित चौहान, शशांक शुक्ला पुत्र लाल बिहारी शुक्ला निवासी गोमती नगर लखनऊ, जगदीश प्रसाद व रामविलास पुत्रगण दल्ला निवासी गांव अमीनाबाद पोस्ट असरफपुर सीतापुर व मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम बरेहटा पोस्ट भेजम खीरी व दो अन्य व्यक्ति आए थे शशांक शुक्ला ने खुद को एक खाद बीज कंपनी का एरिया मैनेजर बताया कंपनी का हेड ऑफिस गोमती नगर में बताया योगेंद्र को कंपनी की खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की दुकान देने का लालच दिया आरोपियों ने अलग अलग तिथियों में नगद, चेक के जरिये बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए लकी ड्रा में गाड़ी जीतने का लालच दिखाकर एक नें साथ सात लाख रुपये ले गए इस तरह कुल 13 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए अब उनके फोन बंद हैं। पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर से शिकायत की उनके आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know