NCR News:कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग देश में मंगलवार से शुरू हो गई। दुनिया के सबसे बड़े दवा निर्माता- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के पुणे स्थित संयंत्र से कोरोना वैक्सीनकोविशील्डकी पहली खेप देश के 13 शहरों में पहुंची है। यहां से राज्य सरकारों की मदद से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाई जाएगी। देश में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो एयरलाइंस के विशेष विमानों सेकोविशील्डके 56.5 लाख डोज पुणे से रवाना किए गए। यह वैक्सीन दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुंचाई गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने