प्रयागराज समेत उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली लगभग सभी यात्री ट्रेनों का समय बदला गया है। ऐसे में यात्रा से पहले यात्री रेलवे की वेबसाइट https://railmadad.indianrailways.gov.in, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर ट्रेनों के समय की जानकारी ले सकते हैं।
पोर्टल के अतिरिक्त रेल मदद मोबाइल एप पर भी ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है। यह एप गूगल के प्लेस्टोर से डाउनलोड होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि यात्रियों को आरक्षण के दौरान अपना सही मोबाइल नंबर देना चाहिए ताकि ट्रेनों की सूचना मिल सके। उनके मुताबिक माल ढुलाई के लिए भी पोर्टल व 139 नंबर से जानकारी ली जा सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने