NCR News:कोरोना के कारण उपजी आर्थिक मंदी जैसे हालात के बावजूद एनडीएमसी ने सकारात्मक रुख रखते हुए 136.18 करोड़ रुपए के मध्यम मुनाफे का बजट पेश किया है। साथ ही 172.47 करोड़ रुपए के सरप्लस बजट का अनुमान भी पेश रखा है।कोरोना काल के चुनौतियों के बीच नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने किया वर्ष2021-22 का बजट पेश पेश किया। बजट की सबसे बड़ी खासियत यह है कोरोना को ध्यान में रखते हुए न तो कोई नया कर लगाया गया है और न ही किसी पुराने कर में कोई वृद्धि की गई है।परिषद ने बजट में नए और अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने की अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा कर लेने घोषणा करने के साथ ही नए वित्त वर्ष में निर्बाध उर्जा आपूर्ति समेत कई अन्य नागरिक सेवाओं और आंतरिक प्रशासन को मजबूत बनाने से जुड़ी कई सारी नई परियोजनाओं की घोषणा भी की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know