*13 छात्र सहित जिले में 16 मिले कोरोना पॉजिटिव*


बलरामपुर। जिले में सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 13 छात्र सहित कुल 16 लोग पॉजिटिव पाए गए है। 13 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने पर एमएलके महाविद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। सभी लोगों के कांटेक्ट की तलाश शुरू कर दी गई है।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एमएलके महाविद्यालय के 13 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त तुलसीपुर के ग्राम मैनहवा में दो तथा मथुरा बाजार शिवपुरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।


एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 13 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर महाविद्यालय को 19 से 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस अवधि में महाविद्यालय परिसर एवं सभी कक्ष व कार्यालय को सैनिटाइज कराया जाएगा।
जिला सूचना कार्यालय के अनुसार सोमवार को चार कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। स्वस्थ होने वाले इन मरीजों को 14 दिन होम क्वारंटीन रहने का निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 2153 हो गई है। 2079 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 40 है।

बलरामपुर से ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने