जनपद में 12 जनवरी से आयोजित होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं। 
औरैया // युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास खण्ड एवं जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 12 जनवरी से आयोजित होगी इसमें एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती की प्रतियोगिता होगी।
जिला युवा कल्याण विभाग अधिकारी अभिताभ कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताएं 12 से 21 जनवरी तक चलेंगी इसमें प्रतिभाग करने की कोई आयु सीमा नहीं है कोई भी प्रतिभागी सीधे प्रतिभा स्थल पर आकर प्रतिभाग कर सकता हैं विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र मिलेगा प्रतिभागी विकास भवन ककोर में कक्ष संख्या 44 में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिला स्तरीय खेल में वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, जो विकास खंड स्तर की प्रतियोगिता में जीता हो अछल्दा विकास खंड के श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में 12 जनवरी को प्रतियोगिता होगी अजीतमल की प्रतियोगिता जनता इंटर कालेज में व बिधूना, बेला में 13 जनवरी को प्रतियोगिता होगी औरैया शहर के भारतीय विद्यालय व सहार के खेल मैदान गपचरियापुर में 15 जनवरी को ऐरवाकटरा के खेल मैदान नगला पहाड़ी व भाग्यनगर के तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय में 18 जनवरी को। विजयी खिलाड़ी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में 21 जनवरी को तिरंगा खेल मैदान ककोर मुख्यालय में भाग लेंगे।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने