यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख एयर इंडिया के विमान संख्या ए आई 406 दिल्ली से उड़ान भरकर मंगलवार की सुबह करीब 10.40 पर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. असदु्द्दीन ओवैसी के एयरपोर्ट से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं की उनसे मिलने की होड़ मच गई जिसके बाद 10 मिनट तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. 

ओवैसी ने वाराणसी पहुंचते ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने अपने शासनकाल में मुझे 12 बार पूर्वांचल आने से रोका है लेकिन अब मैं आ गया हूं. यूपी चुनाव के लिए राजभर जी के साथ गठबंधन किया है. मैं यहां दोस्ती निभाने आया हूं. इसी के साथ ओवैसी ने कहा कि इंशाल्लाह यूपी में टक्कर देंगे. 

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी वाराणसी पहुंच गए हैं. आज ही वह भी जौनपुर जाएंगे और वहां पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने