अम्बेडकर नगर ÷ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े पात्र और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक क्रांतिकारी योद्धा सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाया।
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में स्वंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी योद्धा सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करने भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्म कोलकाता में एक साधारण परिवार में 23 जनवरी 1857 में हुआ था।श्रद्धेय सुभाष चन्द्र बोस अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गठित आजाद हिन्द फौज में जय हिन्द का जो नारा दिया था वह देश का राष्ट्रीय नारा बन गया। भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आजाद हिन्द फौज के संस्थापक क्रांतिकारी योद्धा सुभाष चन्द्र बोस जी द्वारा के देश लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर हम सबको स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरा देश अपने क्रांतिकारी नेता का सदैव ऋणी रहेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि हर भारतवासी सुभाष चन्द्र बोस जी के क्रांतिकारी पराक्रम और बहादुरी को कभी नहीं भूल सकता है।हमें देश भक्ति की प्रेरणा श्रद्धेय क्रांतिकारी योद्धा सुभाष चन्द्र बोस जी से लेना चाहिए।
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में क्रान्तिकारी योद्धा सुभाष चन्द्र बोस जी की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,जिला मंत्री दिलीप पटेल (देव),जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश मौर्य,नगर उपाध्यक्ष गौतम उपाध्याय,सचिन पटेल, प्रभाकर मिश्र,सतीश दुबे,अजय पासवान,जगन्नाथ तिवारी,अशोक कन्नौजिया,मनीष वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know