सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में 12.44 लाख सिंचन क्षमता सृजित
लखनऊ: 15 जनवरी, 2021

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पूर्वांचल के 9 जनपदों- बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज एवं गोरखपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कराया जा रहा है।
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में इस परियोजना से 12.44 लाख हे0 सिंचन क्षमता सृजित हो गयी है। परियोजना पूरा होने पर 14.04 लाख हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और इससे 29.76 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
गौरतलब है कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए कृषि क्षेत्र को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा जा रही है। सिंचाई के लिए भरपूर पानी इसके लिए जरूरी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराकर अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित की जा रही है।


बहराइच से ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने