प्रयागराज के माघ मेला के मद्देनजर परिवहन निगम के वाराणसी क्षेत्र से तीन सौ बसों का संचालन 12 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इनका संचालन 17 फरवरी तक होगा। मकर संक्रांतिऔर पौष पूर्णिमा पर 170 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। मौनी अमावस्या व महाशिवरात्रि परक्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय ने बताया कि बसों के संचालन के लिए पूरे परिक्षेत्र में स्थान चयनित कर लिए गए हैं। इनमें कैंट रोडवेज बस स्टैंड, ज्ञानपुर, भदोही, जौनपुर, बदलापुर, सुजाबाद, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, रेनूकूट, मिर्जापुर के घोरावल आदि शामिल है। बसों की जांच के लिए प्रयागराज मार्ग पर हनुमानगंज एवं जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर रहीमापुर में चेकपोस्ट बनाया गया है। एसके राय ने बताया कि नौ से 17 फरवरी तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त रहेगी। भी 170 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने