*12 अस्पताल में 2339 कोरोना योद्धाओं को लगा टीका*
बलरामपुर। जिले के 12 अस्पतालों में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस दौरान 2367 के सापेक्ष 2339 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सबसे अधिक 300 के सापेक्ष 322 लोगों का टीकाकरण तुलसीपुर के ईशावास्यम इंटर कॉलेज में हुआ। गुरुवार को पहला टीका लगवाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय बहादुर सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया। टीका लगवाने वाले कोरोना योद्धाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। टीकाकरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी पूरे समय टीकाकरण स्थलों का जायजा लेते रहे।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह व सीएमएस डॉ. नानक सरन ने सुबह 9.30 बजे कोविशील्ड टीका लगवाकर टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया। वहीं एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, एसीएमओ डॉ. एके सिंघल, डिप्टी सीएमओ डॉ. अरूण कुमार वर्मा व डॉ. अनामिका आदि ने टीका लगवाने के बाद खुशी जताते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिला मेमोरियल चिकित्सालय में सीएमएस डॉ. एके श्रीवास्तव ने टीकाकरण सत्र का शुभारंभ कराया। यहां पर पहला टीका योग प्रशिक्षक अमरजीत को लगाया गया। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. विनीता राय ने टीकाकरण सत्र की शुरुआत करते हुए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। यहां पर पहला टीका मातृ स्वास्थ्य के जिला परामर्शदाता विनोद त्रिपाठी व डीपीओ केएम पांडेय को लगाया गया।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know