NCR News:तीन कृषि कानूनाें काे लेकर सरकार और किसान संगठनाें के बीच गतिराेध टूटता नहीं दिख रहा है। विज्ञान भवन में दाेनाें पक्षाें के बीच शुक्रवार काे 12वें दाैर की बैठक हुई। पर बेनतीजा रही। बल्कि इस बार तो अगले दौर की वार्ता की तारीख भी तय नहीं हो पाई है।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश और 41 किसान नेता शुक्रवार को करीब 5 घंटे साथ रहे। लेकिन आमने-सामने बातचीत बमुश्किल से आधे घंटे ही चली। बैठक में तोमर ने कहा, ‘हमने जो प्रस्ताव दिया है, वह आपके हित के लिए है। इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते। अगर आपका विचार बने, एक बार सोच लीजिए। हम फिर मिलेंगे।किसान नेता जगजती सिंह दल्लेवाल ने कहा, ‘अब आंदाेलन तेज किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड भी निकाली जाएगी। रही बात उससे जुड़ी कानून-व्यवस्था बनाने की तो वह पुलिस की िजम्मेदारी है। हमारी परेड शांतिपूर्ण रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने