11 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद मिर्जापुर के पुनवासी की वतन वापसी हो गई है। इस समय वह अमृतसर में है। पाकिस्तान में यातनाओं के चलते उसकी याददाश्त खो गई है। शनिवार को पुनवासी को देखकर उसकी बहन फफक कर रो पड़ी। बहन ने उसे गले लगाया और फिर बचपन की बातें की। उसकी शादी कराने की बात याद दिलाई। इस पर पुनवासी ने बहन को पहचाना और उसे गले लगाया। शादी के बाद गौना होने के पूर्व ही पुनवासी लापता हो गया था।
11 वर्ष बाद पाकिस्तान जेल से छूट कर हो रही घर वापसी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know