✒️ *उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कालपी की मौजूदगी में मना 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस*                                  

✒️ *स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम*                        

✒️ *मतदाता कार्य व जागरूकता में लगे लोग हुये सम्मानित*                                        

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️ 

*कालपी - नगर के एमएसवी इण्टर कालेज के प्रांगण में उपजिलाधिकारी आईएएस जयेन्द्र कुमार व तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी की मौजूदगी में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान मौजूद लोगों को उपजिलाधिकारी द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई तथा कई कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये।*                                  *सोमवार 25 जनवरी को 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार के मुख्य अतिथि में तथा तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी की मौजूदगी में एम ्एसवीइण्टर कालेज में धूमधाम के साथ मनाया गया।मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ लक्ष्मीदेवी,लक्ष्मीकान्त द्विवेदी,महेश पाल,सुपर वाईजर शिव कुमार द्विवेदी तथा कर्मठ बीआरसी शंशाक कुमार को सम्मानित किया गया।इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में पूछें गये सवालों का सही जबाब देने वाले बच्चे सुभि कुशवाहा,सानिया राईन,अमरीन बानों,कोमल,रक्षा पाल,अभिराम मिश्रा को सम्मानित किया गया।इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकारों को लेकर मौजूद पुरूषों को भी शपथ दिलाई गई तथा एक नाटक भी आयोजित किया गया।जिसमें मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चे सम्मानित किये गये।इसी कडी़ में बीते एक सप्ताह से एमएसवी इण्टर कालेज में चल रही पोस्टर मेकिंग पेंटिंग प्रतियोगिता में आयी प्रथम मुस्कान,द्वितीय निशा तथा तृतीय स्थान पाने वाली राधिका सिंह व रक्षा को सम्मानित किया गया।उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कालपी ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व स्लोगन लिखी तख्तियां भी देखी तथा हाथ उठाकर मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुये अपील की।कि जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वह बोट अपना अवश्य बनवा ले तथा एक त्यौहार मानते हुये अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करे।इस दौरान विधालय प्रधानाचार्य राम प्रसाद पाठक,प्रधानाचार्या नुजहत जहां, अरविन्द द्विवेदी,आनन्द शर्मा, राजनारायण सिंह,आलोक मिश्रा, रविन्द्र अवस्थी, शीतला प्रसाद पाठक,बीआरसी शंशाक कुमार सहित बडी़ सख्यां में अध्यापक, अध्यापिकायें व छात्र,छात्रायें मौजूद रही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति शुक्ला द्वारा किया गया।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने