पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचौली गांव में जमीन के एक टुकड़े के झगड़े में खून-खराबा हो गया। दो गुटों के लोग कहासुनी के बाद मारपीट पर अमादा हो गए। इस खूनी टकराव में दोनों तरफ के 11 लोग जख्मी हो गए। खबर पाकर इलाके की पुलिस पहुंची और दो लोगों को थाने ले गई। घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।

जमीन के टुकड़े के लिए टकराव

सोमवार की सुबह ठंड और धुंध के बीच सुबह करीब दस बजे जमीन के लिए बने पुराने विवाद में नचरौला गांव के दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। एक पक्ष के राम सुन्दर यादव व दूसरे पक्ष के राम चन्दर यादव  के बीच पहले कहासुनी होती रही। फिर झगड़ा बढ़ते हुए गालीगलौज और मारपीट पर पहुंच गया। दोनों तरफ के  लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। गांव वालों के बीच बचाव करने तक में खासा खून खराबा हो चुका थाष इस खूनी संघर्ष में 11 लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं भी हैं। एक पक्ष के रामसुंदर यादव (70), कृपा शंकर यादव (40), अमरावती (50), केसरी (45), लक्ष्मी शंकर (50), श्रीपति (45), रामराज (60) की हालत गंभीर होने पर सीएचसी अमरगढ़ के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के राम चंदर (55), राम मिलन (45), संदीप(30), विनोद (28) भी घायल हुए हैं । इस घटना के बाद तनाव के हालात को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात हैं। मौके पर जाकर पुलिस ने एक पक्ष के दो लोंगों को हिरासत में लिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने