देश की बड़ी ख़बरें............➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा मंत्री का आज का कार्यक्रम, कंबल वितरण अभियान में शामिल होंगे, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्यक्रम, 11.30 बजे RLB विकास नगर में कार्यक्रम➡गाजियाबाद- श्मशान हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 25, 2 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मौत, आईजी प्रवीण कुमार ने की मृतकों की पुष्टि, पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस अधिकारी मौजूद, रात से ही शवों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम, मुरादनगर थाना इलाके का मामला➡हरियाणा- किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, हरियाणा के रेवाड़ी में आंदोलन कर रहे थे, किसानों को रोकने के लिए दागे आंसू गैस के गोले, दिल्ली की तरफ बढ़ रहे थे आंदोलित किसान, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस के बीच झड़प.➡लखनऊ- सपा नेता मनोज सिंह की खुलेआम गुंडई, गाड़ी के ओवरटेक करने के चलते टक्कर, महिला की गाड़ी रोक कर की बदसलूकी, लोगों ने सपा नेता की गाड़ी का शीशा तोड़ा, अपने ऊपर हमला होते ही मौके से फरार, गोमती नगर के फन मॉल की घटना.➡लखनऊ- पांडे गंज चौकी के पास मकान में लगी आग, आग से मकान का सामान जलकर राख, मकान मालकिन पड़ोसियों पर लगाय आरोप, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, वजीरगंज क्षेत्र के पांडे गंज चौकी की घटना.➡गाजियाबाद - श्मशान हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 25, 2 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मौत , आईजी प्रवीण कुमार ने की मृतकों की पुष्टि , पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस अधिकारी मौजूद , रात से ही शवों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम, मुरादनगर थाना इलाके का मामला➡देवरिया- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दौरा आज, स्वतंत्रता सेनानी का जन्म दिवस कार्यक्रम, बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत, 1 बजे बगरा बाजार में कार्यक्रम, परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, अधिकारियों के साथ भी करेंगे समीक्षा बैठक.➡आगरा- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश बंटी को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, मुठभेड़ में गोली लगने से सिपाही भी घायल, 6 लाख 28 हज़ार,तमंचा,बाइक बरामद, बैंक डकैती मामले में चल रहा था फरार, बैंक डकैती का 50 लाख से अधिक कैश बरामद, सदर थाना क्षेत्र के ककुआ के पास मुठभेड़.➡बांदा- अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती, देहात कोतवाली इलाके की घटना.➡बदायूं- पुलिस ने सट्टेबाजी करते 4 लोग गिरफ्तार , पुलिस को चकमा देकर तीन आरोपी फरार, गिरफ्तार लोगों के पास से 5050 रुपए बरामद, इस्लामनगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.➡बदायूं - व्यक्ति देशी बंदूक के साथ गिरफ्तार, गिरफ्तार व्यक्ति से 2 कारतूस भी बरामद, न्योरा के चरण सिंह को पुलिस पकड़ा, उसहैत थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.➡बदायूं- घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, लाखों का सामान लूटकर हुए फरार, विरोध करने पर घर वालों को पीटा, कादरचौक के रमजानपुर गांव की घटना.
अनिल कुमार कनौजिया
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know