👉 *नई दिल्ली: किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता कैंप कार्यालय पर पुण्यतिथि मनाई गई*
1. पुण्यतिथि कार्यक्रम में (प्रदेश अध्यक्ष)सचिन शर्मा ने शास्त्री  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज देश का अन्नदाता सड़क पर है श्रद्धेय शास्त्री जी की आत्मा यह देख कर दुखी हो रही होगी कि किस तरीके से देश की आजादी के लिए किया गया आज बलिदान व्यर्थ जा रहा है।

👉 *लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद, सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कलां में सरकारी गंग नहर पटरी पर मजारें बनने पर भड़का हिन्दु जागरण मंच, जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना ।*
1. कलेक्ट्रेट के बाहर डीएम की कार को रोका, उन पर लगाए संजीदा नहीं होने के आरोप, 18 जनवरी तक अवैध निर्माण ध्वस्त ना होने पर कलेक्ट्रेट गेट पर पुन: एक बड़ा धरना देने की दी चेतावनी ।

👉 *सोशल मीडिया पर एक युवक के बाईक पर प्लास्टिक के कट्टे से शराब के पव्वे बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चेती शिकारपुर पुलिस,* मोहल्ला खेल निवासी आकाश पुत्र छोटेलाल चौहान के रुप में की उक्त युवक की पहचान, 22 पव्वे व बाईक सहित किया गिरफ्तार 

👉 *व्यापारी सुरक्षा फोरम की स्याना में नगर इकाई का गठन, प्रदीप अग्रवाल बने अध्यक्ष, गौरव अग्रवाल महामंत्री, किशन सिंघल, तुषार गुप्ता व मृदुल वर्मा उपाध्यक्ष, कांति प्रसाद सिंघल कोषाध्यक्ष और सुभाष चंद्र शर्मा को मिला संगठन मंत्री का दायित्व ।*
1. जिला उपाध्यक्ष सर्राफ राकेश वर्मा के संयोजन में रविवार को नवनिर्वाचित कमेटी का हुआ पद ग्रहण समारोह, प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने ग्रहण कराई शपथ, जिलाध्यक्ष राकेश मित्तल ने की अध्यक्षता, जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल ने किया संचालन।

👉 *गुलावठी पहुंचा जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, जूते के जाति कांड में पीड़ित जूता विक्रेता से मिलकर मामले की जानी सच्चाई, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में उसका साथ देने का दिया आश्वासन ।*
1. बाद में गांव जीतगढ़ी पहुंचकर जहरीली शराब कांड घटना की ली जानकारी, प्रतिनिधिमंडल में पीसीसी नितिन भटनागर, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, जिला महासचिव क़ैफी फैसल, हाजी फाजिल, सिराज मेवाती, राजेंद्र प्रजापति, डाॅ रियाजुद्दीन आदि रहे शामिल ।

👉 *समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव जीतगढ़ी पहुंचा पार्टी का 13 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल, जहरीली शराब से हुई मौतों की ली जानकारी, पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का दिया आश्वासन ।*
1. एमएलसी राकेश यादव, जितेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी महेश आर्य, प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष अमजद अली गुड्डू, राहुल यादव, राजकुमार भुर्जी, हरीश्चंद प्रजापति, फकीर चंद नागर, राजीव लोधी, अ. रब, शुजात आलम, बादल यादव रहे शामिल ।

👉 *बेसिक स्कूलों में चयनित शिक्षकों के पुलिस और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की सत्यापन प्रक्रिया शुरु, पहले पुलिस सत्यापन, इसके बाद सभी प्रमाण पत्रों का होगा वेरिफिकेशन, सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद मिलेगा वेतन ।*
1. प्रदेशभर के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षकों की हुई थी भर्ती, दो चरणों में हुई इस भर्ती में बुलंदशहर जिले को करीब 700 मिले है शिक्षक ।

👉 *मंगलवार 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनेगी स्वामी विवेकानंद जयंती, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के प्रत्येक जिले में युवा उद्यमियों को करेगा सम्मानित ।*
1. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा ने पार्टी कार्यालय पर रखा है युवा उद्यमियों को सम्मानित करने का आयोजन, बीजेपी के परिवहन/प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे मौजूद, जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया करेंगे अध्यक्षता ।

👉 *अगौता थानाक्षेत्र में वर्ष 1991 में हुआ धर्मवीर हत्याकांड जिला पुलिस के लिए बना है सिरदर्द, गांव जमालपुर नीमचाना में उसकी गोली मारकर की गई थी हत्या ।*
1. उस घटना से संबंधित केस डायरी व दस्तावेज ना तो पहुंचे कोर्ट, ना थाने में मौजूद, उच्च न्यायालय के संज्ञान लेने से पुलिस महकमे में मचा हुआ है हड़कंप, उक्त केस की क्रांइम ब्रांच से पुन: कराई जा रही है विवेचना ।
2. एसएसपी ने आमजन से किया है अनुरोध, उक्त प्रकरण/हत्या के संदर्भ में किसी के पास कोई साक्ष्य या अभिलेख हो मौजूद तो वह क्रांइम ब्रांच में उपलब्ध कराकर दें सहयोग ।

👉 *डिबाई में भारत विकास परिषद ने सांस्कृति सप्ताह के पहले दिन गौ सेवा करके मनाया सांस्कृति सप्ताह, गौशालाओं में गौ-माताओं का किया पूजन, उन्हें चारे आदि का कराया भोजन, ठंड से बचाव हेतु कम्बलों का किया वितरण ।*
1. इस मौके पर वीके कुसुम दीदी, कमल वर्मा, अध्यक्ष कुमुद किशोर, दीपक गुप्ता, अभिषेक सिन्हा, अनुराधा चौधरी, सुमन सिसोदिया, भुवनेश कुमार, धीरज दादा आदि रहे मौजूद ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने