नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकहीरानंद मोहल्ले में स्थित एक रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्काबार चलाए जाने की सूचना पर औद्योगिक थाना प्रभारी आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य व नैनी प्रभारी डिप्टी एसपी शुभम तोदी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर से भारी मात्रा में हुक्के का प्लेवर, चिमनी, पाइप व 25800 रुपया नकद बरामद किया है। 10 लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नैनी के कई स्थानों पर भी छापेमारी की गई
आईपीएस मनीष शांडिल्य ने बताया कि नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकहीरानंद मोहल्ले में बड़े पैमाने पर हुक्काबार चलाया जा रहा था। सूचना पर डिप्टी एसपी शुभम तोदी, इंस्पेक्टर नैनी जितेंद्र सिंह व फोर्स संग छापेमारी की गई। मौके से दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें श्रीकांत निवासी चकहीरानंद, सचिन सिंह निवासी पीएसी कालोनी, नवीन गुप्ता निवासी चकइमामअली, देवेंद्र मिश्रा नंदन तालाब, अनूप मिश्रा निवासी अरैल पुलिस चौकी के बगल, सुमित निवासी एडीए कालोनी, सत्यम निवासी अरैल, रितेश निवासी देवरख, शुशांत निवासी करमा व हनी केसरवानी निवासी करमा, धूरपुर मौजूद है। सभी के खिलाफ महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हुक्का व उसका प्रतिबंधित फ्लेवर बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know