👉 नई दिल्ली नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच आज हुई बैठक भी रही बेनतीजा, नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के मंत्रियों के बीच कई घंटे चली ये मीटिंग ।*
1. लेकिन 7वें दौर की इस बातचीत का भी कोई नहीं निकल सका नतीजा, किसान कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े रहे, दूसरी ओर सरकार के मंत्री संशोधन की बात कहते रहे ।
👉 *बलिया के सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल ने कोरोना से हारी जिंदगी की जंग, आज तड़के लखनऊ के पीजीआई में ली अंतिम सांस ।*
1. डाॅ. पाल 27 दिसंबर को हो गए थे कोरोना पाॅजीटिव, उनका बलिया में ही चल रहा था उपचार, दो दिन बाद ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें पीजीआई के राजधानी कोविड-19 में कराया गया था भर्ती
👉 *तीन इंस्पेक्टरों के तबादले :* एसएसपी ने शिकारपुर थाने से अतिरिक्त निरीक्षक क्रांइम अखिलेश गौड़ वापस भेजा सर्विलांस सेल, प्रभारी कचहरी सुरक्षा ब्रजकिशोर क्रांइम ब्रांच, उनके स्थान पर कोतवाली नगर से वेदराम सिंह को किया नियुक्त ।
👉 *पंचायत चुनावों से पहले हाईटेक होंगे जिले के ब्लॉक, फरवरी माह में आ सकता है नोटिफिकेशन, इससे पहले प्रशासन जिले के सभी ब्लॉकों को करने जा रहा है हाईटेक ।*
1. नामांकन पत्र दाखिल होने से पहले ब्लॉकों में सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट सहित अन्य सभी व्यवस्था होगी दुरुस्त ।
👉 *अधिवक्ता मधुकर मनोज की सड़क दुर्घटना मे असमय मृत्यु पर सिविल बार की बैठक में शोक, मुरादनगर के श्मशानघाट में रविवार सुबह गैलरी की छत गिरने से 23 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए दी गई श्रद्धांजलि ।*
1. एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय दीक्षित और सचिव कपिल मोहन ने शासन से की मांग, नवनिर्मित बिल्डिंग के भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर और ठेकेदार के खिलाफ की जाय सख्त कार्रवाई ।
*आवश्यक सूचना*
👉* नई दिल्ली: चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में
1. दिनांक 05 जनवरी 2021 मंगलवार, प्रातः 11 बजे* (एकत्रित होने का स्थान- गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक लालकिले के सामने)* से आगे बढ़ेगी l
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन रहेगा।
आप सभी कार्यकर्ता बन्धु/भगिनी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो।
🙏🙏
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद
दिल्ली प्रान्त
सभी बंधु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे !
👉* नई दिल्ली- रक्षक सिक्यूरिटास प्राईवेट लिमिटेड इस कम्पनी के पास जून 2018- से SBI ATM के केयरटेकर
1. ( सिक्युरेटी गार्ड ) का टेंडर है यह कम्पनी पहले से ही सरकार द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी ( न्यूनतम सैलरी,वेतन ) नही दे रहा है सैलरी स्लीप भी नही देता है ESI कार्ड बना तो दिया है पर चालू नही है सारी हदे तो रक्षक सिक्यूरिटास कम्पनी तब पार कर गया केयरटेकर को बिना किसी जानकारी के इस्तीफा ( रीजैन ) 31/08/2020 को ले लिया है जबकि सभी केयरटेकर ( सिक्युरेटी गार्ड ) डियुटी पर मौजूद हैं!*गाजियाबाद के मुरादनगर की घटना को लेकर सीएम योगी बेहद नाराज*
👉* मुरादनगर की घटना पर अफसरों पर जमकर बरसे सीएम योगी
1. सीएम योगी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्यवाही के दिए संकेत
समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्यों की जांच के दिए निर्देश
50 लाख से अधिक लागत वाले हर निर्माण की जांच होगी-सीएम योगी
अफसरों को सीएम योगी की सख्त चेतावनी
👉*उत्तर प्रदेश में होने वाले 12 सीटों पर एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक।*
1. पार्टी की तरफ से कौन-कौन हो उम्मीदवार इसको लेकर कैंडिडेट सिलेक्शन कमिटी की बैठक।
यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत लगभग 12 सदस्य हैं इस कमेटी में।
ये कमेटी जिन नामों को तय करेगी उस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति करेगी।
👉* मुंबई:- COVID नियमों का उल्लंघन करने के लिए खार पुलिस स्टेशन में अभिनेता अरबाज खान, सोहेल खान और निर्वाण खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know