👉 *दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 160 CCTV जाँच, 4 हज़ार बदमाशों से सवाल*
1. दिल्ली में बिहार से भागकर आई एक नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की गई. आरोपी जब रेप करने में नाकाम रहा तो उसने चाकू की नोक पर लड़की के पैसे छीन लिए और मौके से भाग गया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया!

👉 *नई दिल्ली किसान आंदोलन रहेगा जारी 40 संगठन करेंगे महापंचायत उसके बाद  तय होगी आगे की रणनीति (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*!
1. फिलहाल माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को सही ठहराते हुए किसान कानूनों पर लगाई रोक।इस मौके पर (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा* फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किसान संगठन अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं पिछले 48 दिनों से देशभर के किसान संगठन भीषण सर्दी पाले बारिश में आंदोलन कर रहे हैं।

👉 *गाजियाबाद:लोनी विधानसभा क्षेत्र की सहयोग महिला मच की बैठक में गणतंत्र दिवस पँर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में पहुँचे सहयोग फाउंडेशन के अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी* 
1. आज लोनी विधानसभा क्षेत्र  के बलरामनगर में* सहयोग महिला मंच की प्रान्त अध्यक्ष *मनीषा जैन* के निवास पर एक बैठक आगामी गणतंत्र दिवस के कार्यकर्मो और गत कार्यक्रर्मो की समीक्षा की गई बैठक का संचालन!

👉 *गाजियाबाद: स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती प्रवासी विकास मंच सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगा : सुशील श्रीवास्तव*
1. आज स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी जन्म जयंती को प्रवासी विकास मंच सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रहा है, स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती मनाते हुए प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा हमारे संगठन के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी जन्म जयंती को हम सभी संगठन के कार्यकर्ता बंधु सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रहे हैं!


👉 *नई दिल्ली:  किस कम्पनी की कोरोना वैक्सीन की क्या है कीमत, सरकार ने बताया* 
1. कोरोना वायरस का कहर अब पहले के मुकाबले कम होता जा रहा है. इसके रफ्तार पर लगाम तो लगी है साथ ही इस महामारी पर वार करने के लिए दुनिया के कई देशों ने कोरोना की वैक्सीन बनाई है. भारत ने फिलहाल कोरोना की दो वैक्सीन को हरी झंडी दिखाई है

 👉 *खुर्जा पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्हें दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने की उनकी आगवानी ।*
1. पॉटरी नगरी में करीब 6 घंटे रही राज्यपाल, जेवर रोड स्थित नीलकंठ पाॅटरी में ओडीओपी उत्पाद का किया निरीक्षण, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम 

👉 *जहरीली शराब की गायब 8 पेटियां सिकंदराबाद पुलिस के लिए बन गई है सिरदर्द, छह दिन बाद भी पुलिस इन गायब पेटियों का नहीं लगा पाई है कोई सुराग, एसएसपी ने इन पेटियों की सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम भी किया हुआ है घोषित ।*
1. जीतगढ़ी शराबकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप ने पूछताछ में अवैध शराब की 19 पेटियों को जंगल में फिकवाने का किया था खुलासा, जिनमें पुलिस ने 11 अवैध शराब की पेटियों को कर लिया था बरामद ।

👉 *स्वाट प्रभारी सुधीर त्यागी व उनकी टीम ने अरनिया क्षेत्र में हुई 18 लाख की लूट का किया खुलासा, एक महिला समेत चार बदमाशों ने दिया था 26 दिसंबर को दिल्ली के बीड़ी व्यापारी सिराज के साथ लूट की घटना को अंजाम ।*
1. पुलिस ने चारों बदमाश किए गिरफ्तार, उनके कब्जे से शत-प्रतिशत लूटी 18 लाख रुपए की नगदी व घटना में प्रयुक्त दिल्ली से चोरी बाईक की बरामद !

👉 *विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने हर्षोल्लास से मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती, शहर के राजेबाबू पार्क में विवेकानंद की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धासुमन किए अर्पित ।*
1. नगर कार्यकारी अध्यक्ष मनोज राजपूत ने कहा, स्वामी विवेकानंद ने हमेशा सच्चाई और देश प्रेम का दिखाया रास्ता, नगर संयोजक शिवम घंसल ने उनके बारे में विस्तार से दी जानकारी, नगर मंत्री हिमांशु गर्ग आदि रहे मौजूद।

👉 *जिला पंचायत बोर्ड का बुधवार रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा कार्यकाल, 5 साल के कार्यकाल में रहे बड़े ही उतार चढ़ाव, चेयरमैन की कुर्सी को लेकर रहे सियासी घमासान ।*
1. हरेंद्र यादव से हुई थी 14 जनवरी 2016 को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शुरुआत, चौधरी ओमवीर सिंह से हो रही है समाप्ति, बीच में प्रदीप चौधरी ने भी संभाली थी कमान ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने