NCR News: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी बर्ड मार्केट, वाइल्ड लाइफ संस्थान, जल निकाय है। इन सभी पर लगातार वेटनरी अधिकारी निगरानी कर रहे है। इन सभी टीमों को विशेष ध्यान पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली जू और जल निकाय वाले इलाकों पर है।राजधानी में पूर्वी दिल्ली की संजय लेक झील में 10 बत्तख और अन्य पार्को मे कौओं के मृत मिलने के बाद डीडीए ने 5 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक पार्क को आगामी आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया है। शनिवार को बर्ड फ्लू के लिए नोडल एजेंसी पशुपालन यूनिट ने चार सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजे। अब तक दिल्ली से कुल 113 सैंपल जालंधर और भोपाल की लैब मे जांच के लिए भेजे गए है। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर और पार्कों के लिए निर्देश जारी किए जा सकते है। डीडीए ने संजय लेक, द्वारका सेक्टर-9 स्थित पार्क, हौजखास पार्क, हस्तसाल डीडीए पार्क, द्वारका सेक्टर-5 पार्क को बंद किया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मयूर विहार फेज-3 सेंट्रल पार्क को बंद किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने