मिर्जापुर। 16 जनवरी को टीकाकरण का शुभारंभ होने के बाद 22 को टीकाकरण होगा। जिले के 10 स्थानों पर बने 18 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर 100-100 लोगों को टीका लगेगा। शुक्रवार को बूथों पर प्रथम दिन के टीकाकरण में छूटे फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी टीका लगाया जायेगा। 22 के बाद 28 और 29 जनवरी को टीका लगाया जायेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण के टीका अभियान में 299 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा था। 101 लाभार्थी इस टीके से समय पर न पहुंचने के कारण कोरोना वैक्सीन से वंचित रह गए है। इन लाभार्थियों को 22 जनवरी को पुन: टीकाकरण किया जाएगा। बताया कि 22 के बाद 28 और 29 जनवरी को टीकाकरण होगा। जनपद को प्रथम चरण में 10 हजार 125 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 12 हजार 380 डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। 16 को इसका शुभारंभ हुआ था। 22 से तीन दिन टीकाकरण होगा। इसमें मंडलीय अस्पताल परिसर में चार बूथ, जिला महिला अस्पताल में दो बूथ, नगर के तरकापुर में एक बूथ, चुनार पीएचसी में तीन और चुनार सीएचसी में दो, पटेहरा में एक, राजगढ़ में दो, मड़िहान में एक, जमालपुर में एक, अहरौरा में एक बूथ पर टीकाकरण होगा। इन स्थानों पर 100-100 लोगों को टीका लगना है। कोविड - 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड आदि लाना होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने