NCR News:कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में बंद स्कूल सोमवार से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुलेंगे। हालांकि अभिभावकों की सहमति के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकेगा। सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनजर 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति जारी की है।लेकिन इसे अटेंडेंस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा। यानी बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। बता दें 4 मई से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसके लिए 1 मार्च 2021 तक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट की गतिविधियों को करने की आखिरी तारीख है।इसी को देखते हुए सरकार ने सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों को 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 18 जनवरी से विद्यालय बुलाने की अनुमति दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ये तभी से बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं बच्चे ले रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know