*ग्राम कल्दा में स्वास्थ्य शिविर 10 जनवरी को*


पन्ना 08 जनवरी 21/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि 10 जनवरी को विकासखण्ड पवई के अन्तर्गत ग्राम कल्दा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  जाएगा। शिविर में आने वाले समस्त प्रकार के रोगियों की नैदानिक जांच एवं उपचार प्रदाय किए जाने हेतु जिला मेडिकल टीम निर्धारित करते हुए चिकित्सक एवं स्टाॅफ को आदेशित किया है कि निर्धारित दिनांक एवं स्थल पर शिविर में उपस्थित होकर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि डाॅ. एस.के. त्रिपाठी मेडिकल विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय पन्ना, डाॅ. गुलाब तिवारी सर्जिकल विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय पन्ना, डाॅ. प्रीतेश ठाकुर जिला क्षय अधिकारी पन्ना, पूजा साहू अस्थाई स्टाफ नर्स डीसीएचसी पन्ना तथा कमल कृष्ण हलदार अस्थाई फार्मासिस्ट पन्ना की शिविर में ड्यूटी लगाई गयी है। मेडिकल टीम अपने साथ आवश्यक जांच उपकरण बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, हीमोग्लोबिनोमीटर इत्यादि एवं जिला स्टोर से आवश्यक औषधि प्राप्त कर शिविर में उपस्थित होंगे।

उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी पवई को निर्देश दिए हैं कि शिविर में निर्धारित दिनांक एवं स्थल पर एक फार्मासिस्ट, स्टाॅफ नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक जांच सामग्री एवं औषधि सहित उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने