पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। कराची के राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 बढ़त ले ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। 
बात करें मैच की तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पूरी मेहमान टीम यासिर शाह और नौमान अली की फिरकी में फंसकर 220 रन पर ही ढेर हो गई। हालांकि इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 27 रन के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। लेकिन फवाद आलम (109), फहीम अशरफ (64), अजहर अली (51) के अलावा नीचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए महत्वपूर्ण रन की मदद से मेजबान टीम ने 378 रन बनाए और पहली पारी के स्कोर के आधार पर 158 रन की बढ़त हासिल कर ली। 
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही और उसने 48 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। इस दौरान मार्कराम और वैन डर डुसेन ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इन दोनों के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 245 रन ही बना पाई और पाकिस्तान के आगे सिर्फ 88 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की तरफ से नौमान अली ने डेब्यू मैच में पांच विकेट चटकाए जबकि यासिर शाह ने चार विकेट अपने नाम किए। 

उधर दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। चौथी पारी में अजहर अली पाकिस्तान की तरफ से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।  

पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही कप्तान बाबर आजम ने एक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। वह अब पाकिस्तान में तीनों फॉर्मेट में मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने