मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 03 जनवरी। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 403 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 24, बाराबंकी में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 25 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 262302 कुल प्राप्त रिपोर्ट 261455 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4061 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 257394 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1753 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 05 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1483 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 847 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 116729 कुल प्राप्त रिपोर्ट 115882 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2063 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 113819 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 906 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 04 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 637 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 847 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6557 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6557 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 467 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6090 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 27 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 26 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 139016 कुल प्राप्त रिपोर्ट 139016 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1531 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 137485 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 820 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 820 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 87 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4061 कुल ठीक हुए केस 1537, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2397 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 53 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 33 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 08, महसी में 06, नानपारा में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर शून्य तथा तहसील सदर 10 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 08 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में 02, महसी में 02,  नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में 02 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।  
ःःःःःःःःःःःःःःःःःः
जेल प्रीमियर लीग में सुपर 08 ने जीता मैच
बहराइच 03 जनवरी। जिला कारागार बहराइच में जेल प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का 01 मैच खेला गया। बाल किलर व सुपर-08 के मध्य खेले गये मैच में सुपर 08 की टीम ने 07 विकेट से विजेता रही। सुपर 08 की ओर से 12 रनों का योगदान देने तथा 01 विकेट प्राप्त करने वाले कप्तान अंकित उर्फ फास्टर को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने दोनों टीमों के मध्य टास कराया जबकि डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार व शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने कमेन्टेटर की भूमिका निभायी तथा अम्पायर की भूमिका का निर्वहन जेल वार्डर रामानन्द द्वारा किया गया।  
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने