मथुरा || प्रेस नोट 

थाना नौहझील जनपद मथुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब पकडने गयी पुलिस टीम पर हमला करने वाले 04 व्यक्तियों को मय नाजायज असलाह मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
   
दिनांक 14.12.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी के अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिल की ग्राम बरौठ से एक कार जिसमें अवैध शराब भरी है को तीन व्यक्ति लेकर बरौठ तिराहे पर आ रहे हैं । सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक नौहझील द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये ग्राम बरौठ की तरफ चले तो गाँव से करीब 100 मीटर पहले एक सफेद रंग की कार के पास कुछ व्यक्ति दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा टोका गया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर करते हुये भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से तीन व्यक्तियों को दिनांक 15.01.2021 को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा अन्य व्यक्ति कोहरे व अन्धेरे का फायदा उठाकर गाडी के साथ भाग गये । पकडे गये व्यक्तियों ने पूछताछ में अपने अपने नाम क्रमशः 1. मनीष पुत्र लेखराज निवासी कुशक बडौली थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा 2. सोनू कुमार पुत्र राजाराम पाठक निवासी मौहल्ला रेतिया गली कस्बा नौहझील थाना नौहझील, मथुरा 3. प्रेमचन्द पुत्र सुनहरी निवासी बरौठ थाना नौहझील, मथुरा बताये तथा पूछने पर बताया कि उक्त गाडी में अवैध शराब भरी हुयी थी जिसे हम सभी लोग कालीचरन पुत्र मूलचन्द्र उर्फ पप्पू निवासी छिनपारई थाना नौहझील मथुरा के यहाँ लेकर जा रहे थे । तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम छिनपारई पहुँचकर कालीचरन को तलाश किया गया तो कालीचरन के परिवारीजन द्वारा पुलिस टीम को देखते ही गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नीयत से ईंट पत्थर व अवैध हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नीयत से हमला करने लगे जिससे ग्राम में अफरा तफरी तथा भय एवं डर का माहौल हो गया । ईंट पत्थर मारने के दौरान पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 श्री विपिन भाटी के सिर में चोट आ गयी । जिसमें पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति जीवन उर्फ महेन्द्र पुत्र मूलचन्द उर्फ पप्पू को एक अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ समय 04.10 बजे दिनांक 15.01.2021 को गिरफ्तार किया गया । जबकि अन्य व्यक्ति रात्रि व कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 20/21 धारा 147/148/149/352/353/332/336/307/504/506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट बनाम जीवन आदि 13 नफर तथा मु0अ0सं0 21/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जीवन उपरोक्त पंजीकृत है । अभियुक्त सोनू व जीवन उपरोक्त पूर्व में भी अवैध शराब की बरामदगी मे जेल जा चुके हैं । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1.  मनीष पुत्र लेखराज निवासी कुशक बडौली थाना हसनपुर जिला पलवल, हरियाणा ।
2. सोनू कुमार पुत्र राजाराम पाठक निवासी मौहल्ला रेतिया गली कस्बा नौहझील थाना नौहझील, मथुरा ।
3. प्रेमचन्द पुत्र सुनहरी निवासी बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
4. जीवन उर्फ महेन्द्र पुत्र मूलचन्द्र उर्फ पप्पू निवासी छिनपारई थाना नौहझील मथुरा ।
अभियुक्त जीवन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 20/21 धारा 147/148/149/352/353/332/336/307/504/506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना नौहझील मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 21/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
3. मु0अ0सं0 306/2020 धारा 08 NDPS ACT थाना नौहझील मथुरा । 
4. मु0अ0सं0 311/2020 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 
5. मु0अ0सं0 79/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना नौहझील मथुरा । 
अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 20/21 धारा 147/148/149/352/353/332/336/307/504/506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना नौहझील मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 49/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना नौहझील मथुरा । 
3. मु0अ0सं0 128/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना नौहझील मथुरा । 
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर  । 
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315  बोर । 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेश सिंह भाटी थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
2. उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
3. उ0नि0 श्री प्रवेश कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना नौहझील मथुरा । .
4. उ0नि0 श्री विपिन भाटी चौकी प्रभारी हसनपुर थाना नौहझील मथुरा । 
5. उ0नि0 श्री प्रविन्द्र कुमार थाना नौहझील मथुरा । 
6. हे0का0 1036 बृजराज थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
7. हे0का0 296 बृजेश कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
8. का0 1798 प्रद्युमन थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
9. का0 1544 हरपाल थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
10. का0 1498 शीशराम थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
11. का0 1789 जितेन्द्र थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
12. महिला आरक्षी 3010 कु0 प्रिन्स थाना नौहझील जनपद मथुरा ।



राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने