*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना-कैसरगंज जनपद बहराइच*

दिनाँक- 27.1.2021
थाना-   कैसरगंज
विवरण-  आज दिनांक 27.1.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच डा0 विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा गठित पुलिस टीम व जनपदीय स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 24.1.2021 की रात्रि कैसरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित FCI गोदाम के पास पुलिया पर घटित टाटा एल्ट्रोस कार नं0 UP 32 LS8202 के चालक शुभम सिंह पर तीन अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा जानलेवा हमला कर उनकी कार, मोबाइल फोन तथा अन्य सामाग्री लूट कर फरार हो जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2021 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की लगातार पतारसी सुरागरसी के क्रम मे दौरान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे नटबीर बाबा स्थान बरुआघाट चौराहे  हुजूरपर रोड पर आज रात्रि 00.50 बजे चेकिंग के दौरान तीन नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व घटना मे वादी की लूटी गयी उपरोक्त टाटा एल्ट्रोस कार व लूटे गये मोबाइल फोन,पैन कार्ड,पासबुक,बैग की बरामदगी व थाना स्थानीय पुलिस टीम व जनपदीय स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा की गयी है। साथ ही गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 4 अदद मोटरसाइकिल व 1 अदद स्कूटी हाण्डा ऐक्टिवा की बरामदगी भी की गयी है । अभियुक्तगण द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए नए सिम कार्ड के जरिए आन लाइन उपरोक्त कार नं0 UP 32 LS8202 की बुकिंग लखनऊ से गोण्डा जाने के लिए दो दिनो के लिए की गयी थी और दिनांक 24.1.2021 की रात्रि कैसरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित FCI गोदाम के पास कार चालक शुभम सिंह को घायल कर उनके साथ कार व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर कैसरगंज कस्बे से गुथिया मार्ग से प्रवेश कर गोडहिया नं0 3 से होते हुए थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम बमियारी मे शरण लिये थे । गिरफ्तारी से बचने के लिए लूटी गयी कार की मूल नम्बर प्लेट बदल कर DL11CC0403 की नम्बर प्लेट लगा लिये थे । उपरोक्त बरामदगी  के आधार पर पकडे गये व्यक्तियो के विरूद्ध जुर्म धारा 394/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 का साक्ष्य पाया गया है । दौरान गिरफ्तारी मानवाधिकार व मा0 उच्च न्या0 के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण  का नाम व पता*-
1.शिवम सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी कारीकोट थाना सुजौली जनपद बहराइच 
2. विपिन मिश्रा पुत्र सत्यप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम बमियारी थाना फखरपुर जनपद बहराइच हालपता जोशियापुरा गैलेक्सी जिम के पास कोतवाली नगर बहराइच 
3.जीतू भाष्कर पुत्र लल्लन भाष्कर निवासी घसियारीपुरा चुंगीनाका कोतवाली देहात जनपद बहाइच

*आपराधिक इतिहास*
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है । 

*अभियुक्त द्वारा लूटी/चोरी की गयी माल की बरामदगी विवरण*
1.एक अदद टाटा अल्ट्रोस कार अंकित नम्बर प्लेट DL 11 CC0403 (वास्तविक नम्बर प्लेट UP 32 LS 8202) चेचिस न0 MAT632101LPJH7188  व इन्जन न0 REVTRN10JZXM14772
2.  वादी के लूटे गये 02 अदद मोबाइल फोन ,एक अदद वादी का पेन कार्ड ,एक अदद पासबुक , व एक अदद बैग
3. मोटरसाइकिल UP41AP3485 चेचिस न0 MBLJAR036J9B09787 इन्जन न0 JA05EGJ9B10614 सुपर स्पेलण्डर बरंग काली सफेद 
4 . मोटरसाइकिल UP40H3255 हाण्डा स्टोनर बरंग काली सफेद इंजन न0 JC40E9038530चेचिस न0 ME4JC404L88018024 ,
5.मोटरसाइकिल UP40A6014 पैसन प्रो बरंग काली सफेद पट्टीदार  चेचिस न0 MBLHA10BSGHC49349 इन्जन न0 HA10EVGHC50903 
6. मोटरसाइकिल UP32HQ2465 अपाचे बरंग नीली काली चेचिस न0 MD634KE40G2N66210 इन्जन न0 OE4NG2103870 है 7. स्कूटी हाण्डा ऐक्टिवा बरंग ग्रे कलर न0 UP32GE9267 इन्जन न0 JF50E82080310 चेचिस न0 ME4JF504DF8080638 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस  टीम का विवरण*–
1.प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता कोतवाली कैसरगंज जनपद बहराइच 
2.उ0नि0 श्री राजेश पाण्डेय 
3.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार यादव 
4.श्री लव कुमार सिंह 
5.मनीष यादव 
6.का0 हर्ष गौतम 
7.का0 गणेश पाण्डेय
8.का0 अभिषेक त्रिवेदी 
9. का0 विन्द्रेश यादव

*स्वाट/सर्विलांस टीम का विवरण* 
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह थाना रिसिया जनपद बहराइच 
2.हे0का0 जितेन्द्र यादव सर्विलांस सेल 
3.का0 रविप्रताप यादव स्वाट टीम
4.का0 मो0 अखतर थाना दरगाह शरीफ 
5-का0 नितीन अवस्थी स्वाट टीम

उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक  महोदय द्वारा थाना कैसरगंज पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को 25000 ₹ के इनाम की घोषणा की गई है।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने