*03 नफऱ शातिर चोर चोरी किये हुये लाखों रूपयों के साथ गिरफ्तार* ।
दिनांक –08.01.2021
*थाना –मोतीपुर जनपद बहराइच
*मु0अ0सं0 – मु0अ0सं0 10/2021 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जयनरायण शुक्ल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.01.2021 को समय करीब 10:30 बजे खाना थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर बनकटवा मोड़ से 1.मलकीत सिहं पुत्र सतनाम सिहं निवासी पिपरीया कफतान थाना मोहम्मदी जिली खीरी 2. रणजीत कुमार पुत्र प्रेंम कुमार निवासी कल्लूगौढी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 3.इस्लामुद्दीन उर्फ सद्दाम पुत्र नूरे निवासी बलई गांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद माल का विवरण*-
1.2 लाख 70 हजार रूपये नकद
2.एक अदद आपाचे मो0 साइकिल UP 40 AP 7630 ,
3. एक अदद वीवो मोबाइल फोन व एक अदद रियलमी मोबाइल फोन बरामद ।
*अभियुक्त गण का नाम पता*
1.मलकीत सिहं पुत्र सतनाम सिहं निवासी पिपरीया कफतान थाना मोहम्मदी जिली खीरी
2. रणजीत कुमार पुत्र प्रेंम कुमार निवासी कल्लूगौढी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
3.इस्लामुद्दीन उर्फ सद्दाम पुत्र नूरे निवासी बलई गांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
*अभिरक्षा में लेने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी*-
1. उ0नि0 विनोद सिंह मोतीपुर जनपद बहराइच
2. हे0 का0 श्रीराम कुशवाहा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
3. का0 अजीत कुमार सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know