*विद्युत उपकेन्द्रों पर 02 व 03 जनवरी को आयोजित होंगे महाशिविर*



बहराइच। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि विद्युत बिल जमा करने, बिल रिवीजन, खराब मीटर बदलने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किये जाने के उद्देश्य से 02 व 03 जनवरी 2021 को विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों पर महाशिविर का अयोजन किया जा रहा है। महाशिविर में कोविड-19 एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत एल0एम0वी0-2 (वाणिज्यिक), एल.एम.वी.-4बी (निजी संस्थान) एवं एल.एम.वी.-6 (औद्योगिक) विद्युत उपभोक्ताओं का पंजीकरण भी किया जायेगा। जिसमें उपभोक्ता माह नवम्बर तक के विद्युत बीजक में प्रदर्शित मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 प्रतिशत तथा 30 नवम्बर 2020 के उपरान्त के वर्तमान देयो के साथ जमा कर योजना का लाभ उठा सकते है। 
श्री रघुवंशी ने बताया कि 02 जनवरी 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र बक्शीपुरा, बशीरगंज उपकेन्द्र बेहड़ा के लिए पथारकला, रिसिया के लिए रिसिया बाजार, मोतीपुर के लिए गंगापुर मण्डी, भूपगंज बाजार के लिए पयागपुर, खैरा फखरपुर के लिए फखरपुर तथा उप केन्द्र कैसरगंज पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 03 जनवरी 2021 को उप केन्द्र अस्पताल चैराहा, परसौरा उपकेन्द्र बंजारन टाण्डा के लिए नकहा, रिसिया के लिए बेगमपुर, रायबोझा के लिए कटघर, हुज़ूरपुर के लिए चिरैय्याटाॅड, वज़ीरपुर के लिए फखरपुर तथा उप केन्द्र जरवल रोड के लिए जरवल में शिविर का आयोजन किया गया है। श्री रघुवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महाशिविर का लाभ उठायें।

बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने