*प्रेस नोट*
*दिनांक 05.01.2021*
*सराहनीय कार्य जनपद बागपत*
--------------------------------------
*थाना खेकडा पुलिस द्वारा 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एक कटर, एक गिलेंडर व अवैध 02 चाकू बरामद।*
----------------------------------------------------
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1-फुरकान पुत्र उसमान निवासी प्रेमपुरी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
2-बोबी पुत्र राजबीर निवासी काषीराम कालौनी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
*बरामदगी का विवरण -*
1-चोरी का एक कटर बडा।
2-चोरी का एक गिलेंडर।
3-अवैध 02 चाकू।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त फुरकान व बोबी-*
1-मु0अ0सं0 07/2021 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना खेकडा जनपद बागपत।
दिनांक 04.01.2021 को थाना खेकडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक के पास पुलिया से 02 चोर 1-फुरकान पुत्र उसमान निवासी प्रेमपुरी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत 2-बोबी पुत्र राजबीर निवासी काशीराम कालौनी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 07/2021 धारा 457, 380, 411 भादवि में चोरी का एक कटर बडा, एक गिलेंडर व अवैध 02 चाकू बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना खेकडा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*
----------------------------------------------------
*थाना बडौत-* पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.01.2021 को मु0अ0स0 1121/2021 धारा 302, 201 भादवि में वांछित अभियुक्त प्रवीण उर्फ गोलू पुत्र मंगता निवासी मलकपुर थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना बडौत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know