*प्रेस नोट*
*थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 646/20 धारा 307/393 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मथुरा व स्वाट टीम, एसओजी टीम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में असफल होने पर गोली मार कर घायल कर दिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 646/20 धारा 307/393 भादवि पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुऐ । आज दिनांक 13/01/2020 को अभि0गण 1-उमेश पुत्र चतुर सिह निवासी बाघर्रा थाना नौझील जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष व 2- मोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी नौधरा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को मण्डी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें अभि0गणों से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के 2 तमंचा व 20 जिन्दा कार0 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल प्लैटिना रंग काला बिना नम्बर की बरामद हुई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1-उमेश पुत्र चतुर सिह निवासी बाघर्रा थाना नौझील जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष
2-मोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी नौधरा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष
*बरामदगीः-*
1-अभियुक्त उमेश से 1 तमंचा 315 बोर मय 12 कारतूस जिन्दा 315 बोर
2-अभियुक्त मोनू से 1 तमंचा 315 बोर मय 08 कारतूस जिन्दा 315 बोर
3-एक मोटर साईकिल प्लैटिना रंग काला इंजन नम्बर-DUUBPD48506, चैसिस नम्बर-MD2DDDZZZPPD48485 से बरमदगी की गयी।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
1-अभियुक्त उमेश पुत्र चतुर सिह*
1-मु0अ0सं0 646/2020 धारा 307/393 भादवि थाना कोतवाली मथुरा
2-मु0अ0सं0 13/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मथुरा
*मोनू पुत्र ऋषिपाल*
1-मु0अ0सं0 646/2020 धारा 307/393 भादवि थाना कोतवाली मथुरा
2-मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सूरज प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, मथुरा
2. एसओजो प्रभारी उ0नि0 धीरज गौतम एसओजी मथुरा
3. स्वाट प्रभारी निरीक्षक सदुवन राम गौतम मय स्वाट टीम मथुरा
4. उ0नि0 श्री राकेश कुमार चौकी प्रभारी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा
5. उ0नि0 श्री अनुज कुमार चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा
6. एचसी 700 राकेश कुमार , एचसी 329 सर्वेश कुमार ,एचसी 1072 दीपेन्द्र कुमार , का0 1724 रामलखन चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा
7. एचसी प्रमोद कुमार ,एचसी अवनीश कुमार ,एचसी मनोज ,एचसी हरिजिन्दर ,एचसी विशाल गौतम , एचसी सुरेन्द्र कुमार एसओजी मथुरा
8. का0 योगेश कुमार चौधरी , का0 राघवेन्द्र सिह सर्विलान्स मथुरा



राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने