20 जनवरी, 2021प्रदेश सरकार में राज्य योजना के अन्र्तगत जनपद प्रयागराज के तहसील हण्डिया में स्थित लाक्षागृह के पर्यटन विकास के लिए रू0 39.92 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निर्देश दिया है कि अवमुक्त धनराशि का व्यय वित्त विभाग के शासनादेश में निहित शर्तो एवं प्राविधानों के अन्र्तगत एवं वित्तीय हक्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जायेगा तथा स्वीकृति धनराशि जिस कार्य/मद में दी जा रही है उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य मद में किया जायेगा।शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि स्वीकृति की जा रही धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार तथा वित्त विभाग के संगत नियमों के अनुसार किया जायेगा। परियोजना के निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्या का पर्यतंक्षण महानिदेशक, पर्यटन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। स्वीकृति की जा रही धनराशि कि सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी निर्धारित प्रपत्र स्तर से शासन एवं महालेखाकार, प्रयागराज को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रायोजना हेतु धनराशि की वित्तीय स्वीकृति कार्यदायी संस्था सूचना/वितरण के आधार पर प्रदान की जा रही है। यदि परियोजना के मानक के सम्बन्ध में कोई सूचना गलत पायी जाती है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यदायी संस्था एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों का होगा।
प्रयागराज के तहसील हण्डिया में स्थित लाक्षागृह के पर्यटन विकास के लिए रू0 39.92 लाख की वित्तीय स्वीकृति
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know